Home / About us

Founder Ajit Kumar
अजीत कुमार
  • उपाध्याय फाउन्डर

हमारा उद्देश्य....!आज दुनियां का प्रत्येक व्यक्ति सुन्दर और युवा दिखना चाहता है। खास दिखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अनेक प्रकार के प्रसाधनों का प्रयोग करके अपनी महत्वाकांक्षी भावना पर विजय पाना चाहता है किन्तु यह सभी के लिए सम्भव नहीं हो पाता है। गर्मी, सर्दी या बरसात कोई भी मौसम हो हमारे लिए अपने शरीर और त्वचा का विशेष ध्यान रखना उतना ही आवश्यक होता है जितना कि हम अपने दिल या शरीर के बाकी किसी अंग का ख्याल रखते हैं। खासकर गर्मियों में तेज धूप और धूल भरी हवा से हमारी त्वचा को क्षति हो सकती है और समय से पहले यह शुष्क और मुरझाई हुई सी प्रतीत होने लगती है। वैसे तो बाजार में बहुत से सौंदर्य प्रसाधन के उत्पाद उपलब्ध हैं किन्तु ये इतने मंहगे होते हैं कि सभी के लिए इन्हे खरीद पाना उतना आसान नहीं होता, इसलिए हम आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं। सुन्दर और युवा दिखने से संबंधित प्रकृति के गूढ़ रहस्यों को आप तक पहुंचाने की आवश्यकता मैने कई बार महसूस की किन्तु तथ्यपरक, सत्य एवं प्रमाणिक विषयवस्तु एवं परामर्श की खोज तथा उनके एकत्रीकरण के कारण कुछ विलम्ब हुआ है। हमारे आप-पास उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों में निहित गुणों से आपको परिचित कराने लिए मै आपके लिए itsskinstudio.com , itsskinstudio.in, itsskinstudio.co.in बेबसाईट को सिर्फ और सिर्फ आपके लिए लेकर आया हूं।हम इस वेबसाईट के द्वारा आपके लिए आर्युवेद के प्राचीन ग्रन्थों में निहित उचित परामर्श को आप तक पंहुचाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे माध्यम से हम आपकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हुए आपकी त्वचा को सुन्दर और श्रेष्ठ तथा आपके अन्दर सदैव युवा दिखने की भावना को सर्वोत्तम मार्गदर्शन प्रदान करंेगे। इस वेबसाईट पर जो लेख उपलब्ध हैं वो नितान्त सहज हिन्दी भाषा में हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। अजीत कुमार उपाध्याय फाउन्डर , itsskinstudio.com , itsskinstudio.in, itsskinstudio.co.in